Monday 14 August 2017

Happy Independence day 15 August 2017

आये है हम यहाँ तक, जाना है तारों से आगे, इंतज़ार है जहान को ! #70YearsOfIndependence
Today Indian economy is a war economy and India is a geo economic power. I hope India will be a geo political superpower soon . Surely 18th century was enjoyed by France, 19th century by Great Britain, 20th century dominated by USA but i can assure you 21st Century will be Indian Era .15 अगस्त 2017 को हिंदुस्तान आज़ादी के 70 साल मनाएगा तो हम लोग इसके एक अलग तरह के पोलिटिकल एक्सपेरिमेंट और 70 साल के लोकतंत्र की खूबसूरती और प्रगति को जरूर देख रहे होंगे I इसमें देश की हर सरकार ने जहाँ तक हो सका अपना योगदान दिया है चाहे वो केंद्र में कांगेस हो भाजपा हो या जनता पार्टी की सरकार रही हो I और केंद्र के अलावा राज्यों की सरकारों का भी खासा योगदान रहा है I किसी विचारधारा से प्रभावित होने की बजाए हमे चीजों को आंकड़ों और देशहित के नजरिये से देखना होगा I जब हिंदुस्तान आज़ाद हुआ तब देश की 83 प्रतिशत जनता अनपढ़ थी I तब आयु संभाविता ( life expectancy ) जन्म के समय से 32 वर्ष थी I per capita income आज के रुपये की वैल्यू के हिसाब से 247 रुपये थी I per capita electricity consumpiton 16.3 KWh per year थी I इस भारत के बनने के 70 सालों में हमने बहुत कुछ बदलता देखा है आज life expectancy 68.34 year है I per capita income 1 लाख दस हज़ार रुपये प्रतिवर्ष है I साक्षरता दर 73 प्रतिशत से अधिक है I हालाँकि यह काफी नहीं है अभी हमे बहुत प्रगति करनी है I हम अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हैI एक वक़्त ऐसा भी था जब हम अमेरिका की लाल गेंहू के रहमोकरम पर जीते थे आज उसी USA को हमने इकॉनमी में धूल चटा दी है USA को आज भारत से 24 बिलियन डॉलर का व्यापर घाटा हो रहा है I पूरी दुनिया आज हिंदुस्तान से उम्मीदें लगाए बैठी है I और हमारी समस्याएं उतनी बड़ी नहीं जितनी विश्व के ओर देश झेल रहें है बस थोड़े से प्रयास और साहस के साथ हम इन समस्याओं को सुलझा कर भारत को स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो का भारत बना सकते है I मैं हमारे क्रांतिकारियों और देश के वीरों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकानाए देता हूँI JAI HIND VANDE MATRAM
#TrystWithDestiny #IndependenceDay2017 #Proudindian #Jaihind

No comments:

Post a Comment